
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सदर प्रखंड के आलमपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष शक्ति मिश्रा ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर छठ व्रतियों के बीच फल वितरण किया गया। सर्व प्रथम मौके पर शक्ति मिश्रा को कृष्ण युवा क्लब के सदस्यों ने अंग वस्त्र एवं फूलमाला से स्वागत किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष शक्ति मिश्रा ने कहा कि छठ महापर्व के इस कार्यक्रम में आकर मैं स्वयं को बहुत सौभाग्यशाली अनुभव कर रहा हूं। इस भव्य आयोजन के लिए मैं आयोजन समिति को बहुत बहुत बधाई देता हूं। छठ महापर्व की प्रतीक्षा उपासक वर्ष भर करते हैं। इस महापर्व पर दूर-दूर से लोग चाहे कहीं भी रह कर काम कर रहे हों, वे छठ पूजा में शामिल होने पहुंचते हैं। इस पर्व में कठिन व्रत रखा जाता है। हमारी माताएं-बहनें निर्जला उपवास रखती हैं। छठ महापर्व हमें प्रकृति से भी जोड़ता है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा हमारी प्राथमिकता है, आपको हमारी जिस रूप में जहां आवश्यक है, मैं आपके साथ हूं। मानव होने के नाते एक व्यक्ति का फर्ज है वह निःस्वार्थ भाव से दूसरे मनुष्य की सेवा करें, यही मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। वह कोई राजनैतिक व्यक्ति नहीं हैं बल्कि एक साधारण इंसान हैं। अपने आस-पास के अभावग्रस्त जरूरतमंदों की मदद करना उनकी प्राथमिकता है। गरीबों की सेवा करना ही उनके जिंदगी का मकसद है। इस अवसर पर फेसर पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामजन्म यादव, मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार, संतोष सिंह, चंदन बादशाह, कमिटी के अध्यक्ष पवन कुमार, अतुल कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।







