पुलिस की पहल पर मात्र छह घंटे में बाइक बरामद
औरंगाबाद। आज के दौर में अनजान की भलाई करना महंगा पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला बारूण थाना में घटीत हुआ है। दरअसल हुआ यह की लिफ्ट लेकर बैठे दो युवक ने रास्ते में बाइक सवार को दगा दे दिया, और बाइक लेकर फरार हो गये। चोरी की यह वारदात टेरी – जम्होर रोड का है। जहां किसी कार्य से जा रहे फेसर थाना अंतर्गत चेतन गांव निवासी राहुल कुमार को उस जगह पर दो युवक ने लिफ्ट के नाम पर रूकने का इशारा किया। इसके बाद दोनों युवको ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसकी सूचना पिड़ीत ने बारूण थाना को दी। तत्पश्चात पुलिस हरकत में आयी और मात्र छह घंटे के अंतर में पुलिस ने पीठनुआं गांव के फिल्ड से चोरी की बाइक बरामद कर ली। जबकि चोर फ़िलहाल पुलिस की गिरफत से बाहर है। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसी घटनाएं अनजान व्यक्तियों की मदद पर सवाल खड़े करते है। हालांकि बाइक चोर की वारदात में शामिल दोनों युवकों की पहचान कर ली गयी हैं जिसमें पीठनुआं गांव के बक्कू कुमार एवं छोटू कुमार शामिल है। दोनों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। जल्द ही दोनों पकड़े जाएंगे।