– डी के यादव
कोंच (गया) परिवार में आज भी बुजुर्गों के प्रति क्या सम्मान हैं इसका नजारा कोंच प्रखंड के पाली गांव में देखने को मिला। पूर्व बैंक प्रबंधक रामजी राय ने रविवार को अपनी पत्नी मीना देवी की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन अपने गांव में में किया। ग्रामीण परिवेश और जन्म स्थली को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद यह और तय हो गया है कि अपनी माटी और अपने गांव से ही जुड़ाव रखना साथ ही अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिए गांव की ओर लौटना ही होगा। इस मौके पर रामजी प्रसाद राय ने कुटुंब भोज का भी आयोजन किया।जिसमें पाली गांव के लोगों ने पुष्प अर्पित कर मृत आत्मा को स्व. मीना देवी के अनुकूल निर्गुण गायकी भिखारी ठाकुर के शिष्य पंकज पूरी को सुनने के लिए हजारों लोगों ने देर रात्रि जागरण का आनंद उठाया। भट्ट ब्राह्मण राय परिवार की ओर से अखिलेश राय ने सभी उपस्थित अतिथियों को अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।