डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पांचवें चरण में होने वाले दाउदनगर प्रखंड के पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को दाउदनगर प्रखंड में छह पदों के लिये कुल 114 नामांकन हुये दाउदनगर प्रखंड कार्यालय में पांच पदों के लिये 111 और जिला परिषद के दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से तीन नामांकन दाखिल किये गये। बीडीओ योगेंद्र पासवान ने बताया कि मुखिया पद के लिये 15 ,पंचायत समिति पद के लिये छह,सरपंच पद के लिये तीन, वार्ड सदस्य पद के लिये 51 एवं पंच पद के लिये 36 नामांकन बुधवार को दाखिल किये गये। दाउदनगर प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से अविनाश कुमार और नागेंद्र कुमार ने नामांकन किया। जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो से तनिषा सिंह द्वारा नामांकन नामांकन किया गया।संसा पंचायत के दक्षिणी क्षेत्र – से पंचायत समिति पद से विनोद कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। गोह से जिप के दो नामांकन-छठे चरण में होने वाले गोह प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच से रिचा कुमारी एवं कुसुम देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।