
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर प्रखंड के बाबू अमौना में आयोजित प्रगतिशील प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन पूर्व विधायक सोम प्रकाश सिंह, लोजपा प्रत्याशी रह चुके समाजसेवी डॉ प्रकाशचंद्रा, जिला पार्षद अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव, गोरडीहां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह यादव, शिक्षाविद नंदकिशोर सिंह, अशोक सिंह ,संत माइकल पब्लिक स्कूल के निदेशक सिद्धार्थ शंकर सुमन उर्फ महेंद्र सर अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक सोम प्रकाश सिंह ने कहा कि बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा मिलनी चाहिये। समाजसेवी डॉ प्रकाशचंद्रा ने कहा कि शिक्षित बनकर ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। शिक्षाविद नंद किशोर सिंह ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें,सफलता अवश्य मिलेगी। जिला पार्षद ने कहा कि शिक्षा से समाज में परिवर्तन आता है। गोरडीहा मुखिया प्रतिनिधि नगेंद्र सिंह यादव ने अपने पंचायत को विकास करने एवं क्षेत्र में शिक्षा को बेहतर स्थान प्राप्त करने की बात कहा। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नौवीं कक्षा में विशाल कुमार, शुभम कुमार, अंजली कुमारी, आठवीं कक्षा में धीरज कुमार, ब्रजेश कुमार, शुभम कुमार, सातवीं कक्षा में प्रणव कुमार, चांदनी कुमारी, अमिता कुमारी तथा छठी कक्षा में भीम कुमार, पंकज कुमार, सोनी कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को संस्था की ओर से मोमेंटो और शैक्षणिक सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के संस्थापक रौशन कुमार, परीक्षा नियंत्रक बबलू कुमार, परीक्षा कार्य प्रभारी एवं बनवारी जनता मदन उच्च विद्यालय केरा के इंचार्ज वशिष्ठ मुनि पांडेय, अनीश कुमार आदि सदस्यों ने दिया। मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, मुकेश कुमार, कौशल शर्मा, चिंटू मिश्रा, अरुण कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में संस्कृति कार्यक्रम का प्रस्तुति डीएन डांस क्लास के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन किया तथा कार्यक्रम का देखरेख एस्कॉर्ट गाइड के बच्चे ने किया। सभी अतिथियों को मोमेंटम देकर सम्मानित करने का कार्य आयोजकों द्वारा किया गया।