
औरंगाबाद। नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्षा प्रमिला देवी व उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा ने बुधवार को जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला। इस दौरान अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी जिला परिषद सदस्य एवं पार्षद प्रतिनिधिगण मौजूद थे। अध्यक्षा ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य को गति दिया जाएगा जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास तीव्र गति से हो सके। जिले में जिला परिषद योजना से समुचित विकास किया जाएगा विकास का कारवां अनवरत चलता रहेगा। कहा कि आमजन एवं गांव की सरकार के लिए महात्मा गांधी ने जो सपना देखा था उनके सपनों का भारत बनाने के लिए गांव-गरीब के लिए समर्पण की भावना से काम किया जायेगा। वहीं शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, रोजी-रोजगार एवं सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को जिला के जनताओं के हित को देखते हुए धरातल पर प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित करेंगे जिसका लाभ आमजनों को पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव, जिला पार्षद ई. सुरेन्द्र यादव, जाप प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी, मुखिया संजय यादव सहित कई अन्य मौजूद रहे।