(मिथिलेश कुमार)
कुटुंबा (औरंगाबाद)। बहुजन समाज पार्टी कुटुंबा विधानसभा के तत्वाधान में सोमवार को महादलित सामुदायिक भवन रैदास आश्रम अंबा में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश प्रभारी सुनेश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी बहन मायावती के नेतृत्व में बाबा साहब के विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही है। आपलोग उनका सहयोग करें।
उन्होंने पार्टी के नीति और सिद्धांतों पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। बैठक में बसपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद राम, जिला सचिव सुरेश भारती, धर्मेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, सरजू प्रजापति, लक्ष्मण दास, शंकर राम, पिंटू कुमार, विरजू कुमार, रघुनाथ कुमार, धनेश राम, अजय राम, धनंजय कुमार , अक्षय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।