मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय किसान की मौत हो गई. यह मामला बंदेया थाना क्षेत्र के मोगलाही गांव की हैं, जहां गुरूवार की देर शाम यह हादसा हो गई. किसान की पहचान उस गांव निवासी धर्मदेव यादव के रूप में की हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार धर्मदेव गुरुवार की देर शाम शौच करने के लिए गए हुए थे, वापस लौटने के क्रम में अचानक सामने एक ऑटो आ गया जिससे बचने के लिए वह ट्रांसफार्मर की ओर चले गए, जहां पहले से टूटकर गिरे हुए 1100 वोल्ट के विद्युत तार की संपर्क में आ गए जिसमें यह हादसा हो गई. घटना के संबध में ग्रामीण संजय यादव ने बताया कि यदि समय पर विद्युत विभाग द्वारा गिरे हुए तार को दुरुस्त करवाया जाता तो आज धर्मदेव की जान नहीं जाती. लटका हुआ वह विद्युत तार पुनः दुर्घटना का कारण बन सकता है. उन्होंने बताया कि गत 25 सितंबर को धर्मदेव के बड़ी बेटी की चार माह के एक बच्चे की मौत हो गई थी, अभी पूरा परिवार उस गम से उबरा भी नही था कि फिर उन्हे परिवार के मुखिया की मौत हो गई. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, ताकि परिजनों को आर्थिक लाभ मिल सके. इधर किसान की मौत से उसकी मां, पत्नी एवं चार बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
Related Articles
Check Also
Close
-
लोकतंत्र बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ – मालेApril 11, 2023
-
बाइक पलटने से शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी, गया रेफरFebruary 23, 2023