
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लापता युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना अंतर्गत पोइवां गांव निवासी उपेन्द्र सिंह के 42 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार सिंह के रूप में की गई है. युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार गौतम बुधवार को औरंगाबाद शहर से अपने गांव पोइवा जाने के लिए बाइक से निकला था लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचने और मोबाइल बंद होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन इस दौरान काफ़ी खोजबीन के वावजूद उसका कहीं कोई पता नहीं चला. अनहोनी की आशंका से परिजनों ने गुरूवार को थाना में तहरीर समर्पित कर खोजबीन की मांग की. जबकि कुछ ही घंटों बाद गौतम का शव गया जिले के आमस प्रखंड मुख्यालय के पास सड़क किनारे से बरामद किया गया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पुलिस के माध्यम से परिजनो को मिली जिसके अलोक में पहुंचे परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. इस दौरान गौतम के गले एवं सर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं जिससे प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर एवं सर पर लोहे की हथियार से वार कर हत्या कर दी गई हो. हालांकि घटना का क्या कारण हैं, इसकी जानकारी अब तक नहीं हैं. परिजनों ने बताया कि गौतम अपने पिता का इकलौता पुत्र था, तामझाम से दूर रहता था. अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए औरंगाबाद शहर के बिजौली रोड में किराये पर मकान लेकर पत्नी सोनाली सिंह एवं दो बच्चों (बेटी 7 वर्ष – बेटा 4 वर्ष) के साथ रहता था जिसके माता-पिता गांव पर रहते थे. माता – पिता कुछ काम से झारखंड के फुसरो गये हुए थे. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।