
मगध हेडलाइंस : उपहारा (औरंगाबाद)। उपहारा थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 1.486 किलो ग्राम गांजा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि उपहारा बाज़ार स्थित एक दुकान में चोरी छिपे गांजा का कोरोबार करने की सूचना मिली थी जिसके आलोक में छापेमारी की गई जहां से 1.486 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। वहीं इस दौरान दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान आदित्य पासवान के रूप में की गई है। वह शरीरिक रूप में विकलांग हैं। इसके बाद उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।