
डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1 उतरी से कुल 13 तथा कोंच दक्षिणी क्षेत्र संख्या 2 से कुल 7 उम्मीदवारों ने अपने मैदानों में परचम लहराने के लिए मैदान में खड़े हैं जिसमें सभी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह उपलब्ध करा दिया गया जिसमें कोंच उतरी से उमा देवी को चक्की, उषा देवी को लेडी पर्स, गीता देवी को लेटर बॉक्स, गुड़िया खातून को ताला और चाबी, मंजू देवी को मक्का, मालती देवी को प्रेशर कुकर ,रिंकू देवी को रेल का इंजन, रूबी राही को आरी, ललिता कुमारी को अंगूर का गुच्छा, ललिता देवी को सिलाई का मशीन, लालसा देवी का स्लेट, शरीफा कुमारी को मछली, सुनीता कुमारी को वैन चुनाव चिन्ह मिला है। वहीं , निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो से 7 प्रत्याशियों को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा चुनाव चिन्ह दिया गया। जिसमें उर्मिला देवी को चक्की, प्रीति कुमारी को लेडी पर्स, मुन्नी देवी को लेटर बॉक्स, मोनिका देवी को ताला और चाबी, रेनू कुमारी को मक्का, शबाना प्रवीण को प्रेशर कुकर, समुंदरी देवी को रेल का इंजन चुनाव चिन्ह मिला है। सभी प्रत्याशीअपने-अपने क्षेत्रों में भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतरे हैं।