राजनीति

पूर्व राज्यपाल ने किया पीएचसी का निरीक्षण, इसी परिसर में संचालन की हैं जरूरत

डॉ ओमप्रकाश कुमार

मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद ) केरल के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व सांसद निखिल कुमार ने रविवार की देर शाम दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने भवन का जायजा लिया। इससे पहले वे नगर पर्षद के मुख्य पार्षद मीनू सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने वार्ड पार्षदों एवं सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पूर्व चेयरमैन शिव शंकर सिंह के निधन पर संवेदना जताने पहुंचे श्री कुमार ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना प्रदान किया। इसी दौरान पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद पासवान, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य कौशलेंद्र कुमार सिंह व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती ने उनका ध्यान दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर दिलाते हुये कहा कि इस पीएचसी से करीब डेढ़ से दो लाख की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होती है। औरंगाबाद जिले के तीन प्रखंडों के साथ-साथ रोहतास जिला के नासरीगंज की आबादी लाभान्वित हो रही है, लेकिन जर्जर भवन का हवाला देते हुये उसे अनुमंडल अस्पताल में शिफ्ट किये जाने की तैयारी चल रही है, जिससे एक बड़ी आबादी को नुकसान होगा। इन लोगों की बात को सुनने के बाद श्री कुमार मुख्य पार्षद के सुक बाजार स्थित आवास से पैदल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने भवन का मुआयना किया। भवन का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि भवन ठीक स्थिति में नहीं है। इस संबंध में वे डीएम से बात करेंगे। इस पीएचसी में काफी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। यह स्वास्थ्य केंद्र ठीक काम कर रहा है। ऐसी स्थिति नहीं है कि पूरे पीएचसी को ही कहीं शिफ्ट कर दिया जाये। नये भवन का निर्माण कराये जाने की जरूरत है. फिलहाल इसी परिसर के दूसरे भवन में पीएचसी का कार्य संचालित कराया जा सकता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवशंकर झा द्वारा बताया गया कि जर्जर भवन के संबंध में जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है। वे जिला पदाधिकारी से बात करेंगे और इस दिशा में आवश्यक पहल करेंगे। उनकी पूरी कोशिश है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कहीं शिफ्ट नहीं किया जाये। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कौशलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यदि फिलहाल मरम्मति के लिये स्वास्थ्य विभाग के पास पैसा नहीं है तो मरम्मति के लिये नगर पर्षद भी राशि देने के लिये तैयार है या बगल में ही नगर पर्षद कार्यालय स्थित है, जो अपना परिसर वैकल्पिक तौर पर अस्थायी तौर पर देने को तैयार है. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद शर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, श्याम बिहारी सिंह, संतन सिंह, नेपाल सिंह, चितरंजन सिंह, स्टैंडिंग कमिटी बसंत कुमार, वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद, सोहैल अंसारी, राजू राम, नप के स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर मो. खुर्शीद आलम, सुनील केसरी, श्रीनिवास, हिफजुल रहमान, रमजान अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer