
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्युत करंट की चपेट में आ कर एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह मामला ढिबरा थाना क्षेत्र के चंदा गांव की हैं। जहां मंगलवार की सुबह युवक अचानक करंट की चपेट में आ गया जिसमें युवक की पहचान चंदा गांव निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र जयपाल पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जयपाल मंगलवार की सुबह किसी काम से अपनी खेत की ओर गया हुआ था। जहां खेत में पहले से ही तार टूट कर गिरा हुआ था जिसे वह देख नहीं पाया जिसके संपर्क में आकर झुलसने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इसके बाद घटना की जानकारी मौक़े पर कृषि कार्य कर रहे लोगों ने परिजनों एवं पुलिस को दिया जिसकी सूचना पाकर मौक़े पर पहुंचे परिजनों व पुलीस की मदद से युवक को विद्युत संपर्क से हटाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजवाया गया। वहीं शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गया। युवक का एक पुत्र व एक पुत्री है जिसमें पुत्र की उम्र 8 वर्ष हैं जबकि पुत्री 6 वर्ष की हैं। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।







