डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) अनुमंडल कार्यालय परिसर में अवस्थित रेलवे आरक्षण काउंटर को चालू करवाने के लिये राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ओबरा विधायक ऋषि कुमार का आभार जताया है। राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि ओबरा विधायक के पहल पर रेलवे आरक्षण काउंटर चालू हो गया है। विधायक ने दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरीय अधिकारी को पत्र लिखकर और कई बार मौखिक तौर पर दूरभास से संपर्क कर अवगत कराया था। इससे दाउदनगर अनुमंडल वासियों के साथ ही कलेर, मेहंदिया के लोगों को भी लाभ मिलेगा। आभार जताने वालों में राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, पूर्व मुखिया रामदेव सिंह, डॉ. पीसी प्रसाद, महावीर सिंह ,सुमित कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि राज किशोर राय, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह, सुनील पासवान, धीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, चंदन कुमार, महावीर मिस्त्री, मो. खुबैब आलम, इम्तियाज खान आदि शामिल हैं।