औरंगाबाद। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी से 21 जनवरी 2022 तक मनाए जाने वाले सप्ताह में भूकंप सुरक्षा जागरूकता रथ को औरंगाबाद समाहरणालय परिसर से प्रभारी पदाधिकारी डा फतेह फैयाज एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार एवं दाउदनगर अनुमंडल परिसर से अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणी करना असंभव है। इससे बचाव कि तैयारी करना ही सबसे बड़ी जरूरत है। इसको लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 15 से 21 जनवरी 2022 तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है जिसमें अलग-अलग तरीके से लोगों को भूकंप के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह जागरूकता कार्यक्रम ज़िले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों तक चलाए जाएंगे। ताकि अधिक से अधिक लोग प्राकृतिक आपदा भूकंप के प्रति जागरूक हो सके। इस बीच ग़ौरतलब है कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा को रोक तो नही सकते पर लोगो को बचाव एवं सतर्कता के बारे मे जागरूक कर उससे होने वाली हानि को कम किया जा सकता है।
Related Articles
Check Also
Close
-
प्राण प्रतिष्ठा सहित चार दिवसीय महायज्ञ का समापनFebruary 15, 2022
-
संज्ञान में आने पर त्वरित कार्रवाई करने का दिया गया निर्देशSeptember 25, 2021