– डी के यादव
कोंच। प्रखंड के उतरेन गाँव में एक गाँज में आग लग गया। जिससे करीब बीस हजार रुपए की नुकसान होने की बात बतायी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव से दक्षिण दिशा में अरबिंद यादव के खलिहान में नेवारी का पुंज था। जिसमें संध्या समय आग लग गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा जिससे आग लगी होगी। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है लेकिन तबतक बीस हजार रुपये तक का नुकसान हो जाने की बात सामने आया है। वहीं, ग्रामीण कुंदन यादव ने बताया कि अरबिंद यादव एक गरीब परिवार से आते हैं और वे बटाईदार खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।