
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर प्रखंड के अंकोढ़ा गांव में 10 पर्चा धारी भूमिहीनों को प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दखल -कब्जा दिलाया गया। सीओ विजय कुमार एवं थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रह। सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच भूमिहीनों को दखल कब्जा दिलाया गया। सीओ ने बताया कि अगस्त महीने में इन 10 भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा दिया गया था। लेकिन उन लोगों का दखल कब्जा नहीं हो पा रहा था। ये लोग पटेल नगर में रास्ते की जमीन पर रह रहे थे। अंकोढ़ा गांव में एक एकड़ 91 डिसमिल का प्लॉट है। यह जमीन भूमिहीनों को देने के लिये ग्राम सभा से प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है। गांव के ही कुछ लोगों ने इस पर खलिहान लगा रखा था और भूमिहीन पर्चाधारियों को दखल -कब्जा नहीं करने दे रहे थे। सीओ ने बताया कि इन लोगों को दखल कब्जा करा दिया गया है और रात्रि में पुलिस बल भी तैनात रहेगी। दूसरे दिन यानी शनिवार को पटेल नगर से उस स्थान से अतिक्रमण हटाया जायेगा, जहां ये भूमिहीन पर पर्चाधारी अतिक्रमण कर रहे थे। इनके अतिक्रमण को हटवाया जायेगा।
Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a
amusement account it. Look advanced to far added agreeable from you!
However, how can we communicate?