विविध

पुलिस ने गुमशुदा किशोर को परिजनों से मिलाया, सामने आया मानवीय चेहरा

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस जनता का हर संभव सहयोग और मित्रतापूर्ण व्यवहार कर एक अच्छी छवि बनाने की दिशा में सराहनीय काम कर रही है जिसके मद्देनजर आज पुलिस की मानवीय व्यवहार ने गुमशुदा किशोर के परिजनों से मिलाया। किशोर के मिलते ही परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह पुलिस को धन्यवाद देते हुए किशोर को अपने घर ले गए। दरअसल मामला ढिबरा थाना की हैं। आज क्षेत्र भ्रमण पर निकले थानाध्यक्ष पवन कुमार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे एक 10 वर्षीय किशोर को तेतराईन गांव के समीप रोककर आवश्यक पूछ-ताछ की। इस दौरान किशोर ने घर – पते की सही जानकारी दी लेकिन विपरीत दिशा में जाने पर थानाध्यक्ष ने गंभीरता से पूछ-ताछ की पता चला किशोर गुम हो गया है। इसके बाद थानाध्यक्ष ने किशोर के परिजनों को सूचना दी। इस दौरान मालूम हुआ कि किशोर अंबा थाना क्षेत्र के कर्मडीह गांव अपने ननिहाल में रह कर पढाई करता था लेकिन आज सुबह ननिहाल वालों को बीन बताएं अपने घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इबनपुर गांव के लिए निकला था। लेकिन किसी ऑटो वाले ने बालूगंज उतार गया था। किशोर की पहचान उस गांव निवासी पिंटू यादव के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुमशुदगी की जानकारी किशोर के परिजनों को दी गई जिस पर थाना पहुंचे परिजनों को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत किशोर को सुपुर्द कर दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer