
पंचायत चुनाव के मद्देनजर ढिबारा थाना में आपोजित किया गया मासिक अपराध गोष्ठी
औरंगाबाद। ढीबरा थाना परिसर में मदनपुर सर्किल पुलिस निरिक्षक की अध्यक्षता में एक मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ढीबरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, देव मनोज कुमार पांडे, मदनपुर संजय कुमार एवं सलैया कमलेश पासवान मैजूद रहे। इस दौरान पुलिस निरीक्षक ने सर्किल के सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए। कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर पूरी तरह से निगरानी की जाय ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि ना रहे।
उन्होंने कहा कि अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण ही हमारी प्राथमिकता है। अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाने में लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन कर सभी नामजद अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवांछित तत्वों को चिन्हित कर उनकी सूची बना उसके विरुद्ध कठोर कारवाई की जाय। कहा कि संध्या गश्ती व रात्रि गश्ती में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी थानेदारों को शरारती तत्वों एवं गुण्डों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया है। इस दौरान कई स्थनिय ग्रामीण मौजूद रहे।