औरंगाबाद। नक्सली गतिविधियों को कैप्चर करने के लिए 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेड लोकेश कुमार सिंह के आदेशानुसार ‘ए’ कंपनी भलुआही कैंप के डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार के नेतृत्व में सहायक कमांडेंट रवि कुमार व जवानों ने ड्रोन के माध्यम से नक्सलियों के संबंधित ठिकानों को पता लगाया जा रहा है। एंटी नक्सल ऑपरेशन में 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की बड़ी भूमिका रही है। इन जवानों ने कई कामयाब ऑपरेशन किए हैं। हालांकि गंभीर नक्सल हिंसा से सीधी लड़ाई लड़ रहे सशस्त्र सीमा बल जवानों के पास अब तक ड्रोन की सुविधा नहीं थी। लेकिन फिलहाल जवानों के पास मौजूद ड्रोन की मदद से एंटी नक्सल ऑपरेशन की शुरुआत की गयी है। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार के नेतृत्व में 30 जवानों के द्वारा नक्सल गतिविधियों की जानकारी ली और ग्रामीणों को सहयोग करने की अपील की। कहा कि यह क्षेत्र अती नक्सल प्रभावित है। इस दौरान 10 वें चरण के चुनाव के मद्देनजर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का चाक-चौबंद किया जा रहा है। ताकि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें। लोगों की सुरक्षा के लिए हम कृत संकल्पित हैं।