
– डी के यादव
कोंच (गया) कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रखंड के ग्राम जगदीशपुर में बुधवार को स्वामी विवेकानंद के 159 वीं जयंती के अवसर पर छात्रों ने स्कूल भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्रों ने चित्रांकन रख करके तथा उसके पश्चात स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन प्रेरणादायक है। हालांकि उनका देहांत 39 वर्ष के छोटे से आयु में हो गया था लेकिन वे हम सबके लिए एक बहुत ही बड़े प्रेरणा श्रोत हैं। स्वामी जी का जीवन युवाओं के लिए अनुकरणीय है तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवा चरित्रवान और स्वावलंबी बन सकेंगे। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस में हम सब प्रण लें कि हम उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे। स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवाओं के लिए विशेष इसलिए बनाया गया क्योंकि उनके जीवन से जुड़े कई संस्मरण से युवा प्रेरित हो सकेंगे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े पांच अहम बिंदुओं को साझा किया जो क्रमशः हैं, युवाओं का चरित्र निर्माण, युवाओं में नेतृत्व, युवाओं में राष्ट्र प्रेम, युवाओं में संस्कृति के प्रति समर्पण एवं युवाओं में आगे बढ़ने का परियोजन। इन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। मौके पर विशाल भारद्वाज , अंकित कुमार , अनुराग सहित कई छात्र सम्मिलित रहे।