– डी के यादव
कोंच। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को एसएसबी 29 वीं बाहिनी (गया) मुख्यालय के दिशा निर्देश पर एसएसबी कोंच एवं शेरघाटी थाना के संयुक्त छापेमारी में परैया थाना नक्सली कांड संख्या 72/16 में बांछित नक्सली बसंत मांझी उर्फ प्रशांत मांझी उर्फ गनौरी मांझी, पिता चंद्र मांझी , ग्राम राजीगंज टोला नौकाडीह, थाना शेरघाटी (गया) को उसी के गांव नौकाडीह के समीप से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली से गहन पूछताछ के बाद अगली करवाई के लिए शेरघाटी थाना के संरक्षण में परैया थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि 04 जून 2016 को परैया थाना अंतर्गत राजाहरी रोड से मलहचक के बीच चल रहे सड़क निर्माण स्थल पर करीब 10 से 12 नक्सलियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर दो हाइवा गाड़ी के ड्राइवर को रुकवाकर मारपीट किया। उनके मोबाइल छीन लिया व लेवी नहीं मिलने तक काम को बंद रखने अन्यथा बुरा अंजाम भुगतने को धमकी दिया व फाइरिंग किया था।