![](https://magadhheadlines.com/wp-content/uploads/2021/10/Acci_1200x768-1.jpeg)
औरंगाबाद। बारूण थाना क्षेत्र के समीप सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार को मौत हो गयी। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की बारूण निवर्तमान मुखिया नंदी के चाचा लल्लू चौधरी की सड़क दुर्घटना में एक ट्रैक्टर द्वारा धक्का लगने से मौत हो गयी है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया था। इधर आरोपी ट्रैक्टर चालक की छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में वह पकड़ा गया जिसकी पहचान झारखंड के महफूज़ अंसारी के रूप में की गयी है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।