
औरंगाबाद। खुदवा थाना क्षेत्र के शकलखोरी में एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी। ग्रामिणों के मुताबिक बच्चा घर के पास ही पानी से भरे चहका पर गया था। इसी क्रम में उसकी पैर फिसल गयी जिससे वह गहरे पानी में जा गिरा और जब तक आस-पास के लोगों द्वारा बाहर निकला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंन्हा ने बताया कि ग्रामिणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शकलखोरी गांव में एक बच्चें की पानी में डूबने से मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की पहचान उस गांव निवासी अमित पासवान के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गयी है।