
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ज़िले में तपिश और हीटवेव से लोगों का हाल बेहाल है। लोगों को कहीं भी राहत नहीं मिल रही है। न घर में और न ही घर के बाहर। सुबह होते ही आसमान से अंगार बरसना शुरू हो जा रहा है। भीषण गर्मी व हीटवेव को देखते हुए औरंगाबाद जिले के डीएम सुहर्स भगत ने 24 जून तक स्कूल बंद करने कै फैसला लिया है। ये कदम इसलिए उठाया गया जिससे स्कूली बच्चों की लू के प्रकोप से बचाया जा सके। डीएम की माने तो लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में रहें तो ज़्यादा बेहतर है। बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो तो छाता या फिर सर ढकने के लिए कौटन कपड़ा और बोतल में पानी जरूर लेकर निकलें।







