
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: मदनपुर ( औरंगाबाद ) : ससुराल आए एक दामाद की हत्या का मामला उजागर होने से इलाके मे सनसनी फैल गयी है। यह मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के चांद बिगहा गांव की है। शव थाना क्षेत्र के बल्हाबार केशहर नदी किनारे एक झाडीनुमा जगह से जमीन खोद कर बरामद किया गया जिसे साक्ष्य मिटाने को लेकर उस जगह दफन कर दिया गया था जिसे पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि मृतक की पहचान ओबरा थाना के देवकली गांव निवासी स्व. रामाशंकर रिकियासन के 40 वर्षीय बेटा मिथलेश भुईयां के रूप में की गई है। मृतक की ससुराल मदनपुर थाना के चांद बिगहा में अवधेश भुईयां के यहां है। वह करीब डेढ़ माह से ससुराल में रह रहा था। पत्नी रिना देवी से अक्सर लड़ाई – झगड़ा हुआ करता था। हत्या का खुलासा तब हुआ जब मृतक काफ़ी दिनों से घर पर नहीं गया। मृतक के भाई उसे खोज करते हुए उसका ससुराल पहुंचा। यहां भी उसका पता नहीं चला। ससुर अवधेश भुईयां और मृतक की पत्नी रिना देवी से पुछताछ करने पर वे लोग अनभिज्ञता जाहिर किया, तब मृतक के भाई ने पुलिस को ससुराल वालों पर हत्या कर शव को छिपाने की शिकायत की जिसमें पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मृतक के ससुराल वालों से सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान मृतक के ससुर ने हत्या कर बलहाबार स्थित केशहर नदी में शव छुपाने की बात कही जिसके बाद शव को बीडीओ कुमुद रंजन के निगरानी में जमीन से खोद कर शव को बाहर निकाला गया। शव को पुलिस अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि हत्या किस तरह किया गया है पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल चांद बिगहा निवासी अवधेश भुइंया को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।