-डीके यादव
कोंच (गया) प्रखंड के मननपुर गांव के एक नाबालिक जो 18 मई से लापता थी गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने युवक युवती को बरामद कर 164 का बयान दर्ज कराने के लिए गया भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मननपुर गांव की रहने वाली 16 वर्षीय मैट्रिक की छात्रा जो इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की थी कोंच बाजार से 18 मई से ही गायब हो गई थी लड़की के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में गांव के ही एक युवक पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाकर आवेदन दिया था जिसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई थी। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है। लड़की के साथ मननपुर गांव के नरेश पासवान के पुत्र नितेश कुमार को भी पुलिस गिरफ्त में ले लिया है। लड़की को 164 के बयान दर्ज करने को लेकर न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया है।