राम विनय सिंह
गोह ( औरंगाबाद ) प्रखंड क्षेत्र के देवकुण्ड थाना के बनतारा पंचायत के वार्ड नं0 6 आँधी बिगहा गांव में 13 लाख 60 हजार लागत से बने नल जल योजना गुरुवार को अहले सुबह अचानक पानी का टंकी ध्वस्त हो गया जिससे ग्रामीणों को पानी आपूर्ति बाधित हो गया। करीब दर्जनों घर को पानी पीने के लिये काफी मस्कत करना पड़ रहा है। ऐसे तो प्रखंड में कई नल जल योजना का शिकायत संबंधित अधिकारी को सूचना पहले भी मिली लेकिन कोई मुकमल करवाई नही हुई। ग्रामीण अजय कुमार सकल देव सिंह, जनेश्वर सिंह, सुनील कुमार आदि लोगों ने बताया कि नल जल का निर्माण घटिया सामग्री से किया गया था यही वजह से ऐसा हुआ है। संबंधित वार्ड सदस्य कपिल देव मिस्त्री ने बताया कि नल जल का निर्माण के लिये पंचायत के मुखिया मो. अख्तियार खान ठीकेदार को बुलाकर काम करवाये थे।