औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड अंतर्गत गुलाब बिगहा निवासी पवन शर्मा के बड़े भाई मनोज कुमार शर्मा की अचानक हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया जिसकी सूचना पाकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात करने औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह पहुंचे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज शर्मा आरपीएफ के जवान थे जो झारखंड प्रदेश के मुरी में कार्यरत थे।
सांसद ने निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। साथ ही में उन्होंने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया तथा कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ हैं। किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे जानकारी देंगे। आपकी परेशानी को दूर किया जाएगा। वहीं किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी बेहिचक बताएंगे हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, किसान मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष नवीन शर्मा, समाजसेवी मो. सावीर खान, गुड्डू शर्मा, नगर अध्यक्ष बबल सोनी, ग्रामीण महामंत्री सतीश शर्मा, बब्लू सिंह, राजेश शर्मा, भाजपा नेता सुरज सिंह, शुभम सिंह, विवेक शर्मा, रौशन शर्मा, विक्की कुमार एवं ग्रामीण लोग मौजूद रहें।