औरंगाबाद। मौका मिलते ही ट्रेन से चोरों ने एक व्यक्ति के 74000 रुपये उड़ाएं। जबकि कुछ ही देर बाद मामले में चार चोर पकड़े गए। यह मामला फेसर थाना अंतर्गत फेसर रेल्वे स्टेशन का है। जहां स्टेशन पर खड़ी वाराणसी आसनसोल पैसेंजर से चार चोर 74000 रूपये लेकर भाग रहे थे जिन्हें ग्रामिणों के सहयोग से उन चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि खड़ी ट्रेन से रुपये चोरी कर भागे चार चोरों को पकड़कर लिया गया है। इस दौरान उन चार चोरों में रफीगंज थाना क्षेत्र के जाखिम गांव निवासी निजामुद्दीन के पुत्र गयासुद्दीन के पास से 11 हजार रुपए तथा मोबाइल, नगर थाना के बराटपुर निवासी स्व. राजेन्द्र सिंह के पुत्र वृजनंदन सिंह के पास से 27 हजार रुपये व मोबाइल, ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी वृजमोहन राम के पुत्र रिकेश कुमार के पास से 28700 रुपये व मोबाइल बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक इसके विरुद्ध ओबरा थाना कांड संख्या 71/20 में एक हत्या का नामजद अभियुक्त है। वहीं थाना क्षेत्र के पोखरहा गांव निवासी स्व. रामधारी सिंह के पुत्र गोपाल सिंह के पास से 13 हजार रुपया, छह जोड़ा पैर का बिछिया एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है। इन सभी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 101/21 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में रोहतास जिलें के करगहर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी स्व. विश्वनाथ साह के पुत्र सुखाड़ी साव वाराणसी आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से किसी कार्य से गया जा रहे थे। वहीं इस दौरान उन्होंने अपना बैंग उपर रख दिया था जिसमेेंं 74000 रुपये थे। इस पर नजर उन चारों चोरों की पकड़ी जो मौका मिलते ही फेसर रेलवे स्टेशन पर खड़ी से ट्रेन से रुपये व गहना पर हाथ साफ कर लिया और भागने लगे। तभी पीड़ीत ने अपना बैंग चेक किया तो रुपये व सामान गायब थे जिसके बाद समझते देर नहीं लगी और खेत के रास्ते भाग रहे चोरों को पकड़ने के लिए चोर-चोर चिल्लाया। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया।इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं इसके बाद सूचना का लोक में पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछ ताछ में पीड़ीत ने बताया कि वह झूमरी तिलैया में चना खरीदकर सत्तू का कारोबार करता है।
Related Articles
Check Also
Close
-
तबादले पर एसपी अभियान को दी गई भावभीनी विदाईJanuary 23, 2022
-
अपहरण मामले में आरोपित भेजा गया जेलMay 16, 2022
-
दो लिटर महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तारJanuary 31, 2022