
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सोशल मीडिया पर शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति की वायरल विडियों पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुये आरोपी को घर दबोचा है। दरअसल यह मामला हसपुरा थाना अंतर्गत पचरूखिया बाजार की है। जहां सड़क किनारे हंगामा करता एक व्यक्ति की तेजी से विडियो वायरल हो रही थी जिसके आलोक में पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना अंतर्गत पचरूखिया के तुलसी चौधरी के रूप में की गई हैं जिसके स्वास्थ्य जांच में डॉक्टरों ने शराब पीने की पुष्टि की है। इसके बाद उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।





