डॉ ओमप्रकाश कुमार
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत उत्पाद वादों में जब्त एवं अधिहरित वाहनों की नीलामी दाउदनगर प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में की गयी। उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया की उपस्थिति में अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन ने नीलामी की प्रक्रिया पूरी करायी। इसमें उनका सहयोग नगर पर्षद के सिटी मैनेजर मो. शफी अहमद ने किया।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त किए गए वाहनों की सार्वजनिक नीलामी की गई। अनुमंडल स्तरीय इस नीलामी में छह वाहनों की नीलामी ही हो सकी। पांच बाइक और एक कमांडर जीप की नीलामी की गयी है। उच्चतम डाक वक्ता के नाम से नीलामी की गयी जिन लोगों ने नीलामी में वाहन लिया है, उन्हें निर्धारित प्रक्रिया को पूरी करते हुये वाहन दे दिया जायेगा। लेकिन इसमें अभी समय लगेगा। शेष बचे वाहनों की नीलामी अनुमंडल स्तर पर दाउदनगर प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में ही 25 व 28 फरवरी को होगी।