मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । बिहार के औरंगाबाद में पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। ये सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं। इनके पास से कई एटीएम कार्ड, बैंक खाता, नगद राशि सहित मोबाईल फोन बरामद की गई है। इस गिरोह के द्वारा देश के कई राज्यों में साइबर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ चंडीगढ़, कोलकता, झारखंड, पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी मामला दर्ज है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पटना के कंकड़बाग अंतर्गत हनुमान नगर अंशु कुमार, विक्की विश्वकर्मा, मनीष कुमार, हाजीपुर के राजेन्द्र मोड़ मेदिनी मोहल्ला निवासी राहुल कुमार, खेमनीचक निवासी हरेराम कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान बताया कि बीते दिनों 18 मई को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी टीका गांव निवासी सहादत हुसैन ने पुलिस को जानकारी दी की वह पोकलेन मशीन खरीदना चाहता था लेकिन उससे मामले में 15 लाख रूपये की धोखाधड़ी हुई है। संदर्भ में कांड की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विषेश टीम का गठान किया गया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष डॉ अनु कुमारी के नेतृत्व में टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद सहित अन्य सशस्त्र बलों ने कार्रवाई की। इस दौरान तकनिकी एवं मानवीय अनुसंधान के क्रम में विभिन्न खाते के जांचोंपरांत मोबाइल नंबरों का एसडीआर, सीडीआर, स्मार्ट रिपोर्ट, टावर लोकेशन, बैंक ट्रांजेक्शन रिपोर्ट एवं जेएमआईएस पोर्टल आदि के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि पूछ-ताछ से पता चला कि ये लोग गरीब और सीधे-साधे लोगों का खाता खुलवाकर , या फिर पुराने खाता धारकों को रूपये का प्रलोभन देकर अवैध रूप से पैसों का लेन देन करते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में कुछ के अपराधिक इतिहास भी है। इनके विरूद्ध चंडीगढ़, कोलकता, झारखंड, पंजाब सहित अन्य राज्यों से एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत रजिस्टर की गई है। इसके पास से 6 मोबाइल,14 एटीएम कार्ड, 10 बैंक खाता एवं 48611 रूपए नगद राशि बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में टंडवा थाना के पीएसआई अमित कुमार, एएसआई घनश्याम दूबे, सिपाही रोहित कुमार, राजू कुमार एवं साइबर थाना के टेक्निकल टीम शामिल है।