-डीके यादव
कोंच (गया) ग्राम पंचायत अदई अंतर्गत ग्राम गोरकट्टी में वर्षों से चली आ रही कुश्ती दंगल प्रतियोगिता सह लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में मेला का आयोजन सम्पन्न हुआ।जानकारी देते हुए मुकेश कुमार यादव ने बताया कि धनंजय यादव की अध्यक्षता में संचालित इस चर्चित दंगल प्रतियोगिता का उद्धघाटन जिला परिषद पति सत्येंद्र कुमार तथा शिक्षक डॉ रामाशीष कुमार ने संयुक्त रूप से की और साथ में पूर्व मुखिया जयप्रकाश यादव, व्यवस्थापक रंजीत यादव,संतोष यादव, धर्मेंद्र कुमार पाल, चंद्रदीप यादव तथा दीनानाथ गुप्ता के साथ अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। मिली जानकारी के अनुसार इस दंगल प्रतियोगिता में कुल 27 चक्र कुश्ती हुआ जिसमें प्रथम स्थान करहट्टा निवासी विनोद कुमार तथा द्वितीय स्थान परसावां निवासी सत्यम कुमार ने प्राप्त किया। विजेता तथा उप विजेता को क्रमशः दो हजार एक रुपये तथा एक हजार एक रुपये के साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।