डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें झंडोत्तोलन के समय, साफ सफाई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर चर्चा किया गया। एसडीओ ने कहा कि झंडोतोलन का समय लगभग वही रहेगा.प्रातः 8:00 बजे प्रखंड कार्यालय 8:10 सीडीपीओ ,8.40 अनुमंडल कार्यालय 8.50 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, 8.55 निबंधन कार्यालय, 9:00 बजे रेड क्रॉस सोसाइटी एवं अग्नि शाम कार्यालय, 9.10 में विधि संघ,9.25 दाउदनगर थाना, 9.30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर, 9.35 नगर परिषद दाउदनगर, 9.45 नगर भवन ,10 .5 उप कारा एवं 10:20 बजे परेड ग्राउंड में झंडोत्तोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कोई भी ऐसा कार्य ना हो जिसे ओमी क्रोन को बढ़ावा मिले। उत्साह से गणतंत्र दिवस मनाया जाए, लेकिन कहीं भी भीड़ न लगाए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रभात फेरी स्थगित रहेगा। शिक्षा विभाग से जैसा निर्देश मिलेगा उसके बाद प्रभात फेरी निकाली जाएगी। राष्ट्र गान होगा। विद्या निकेतन के बच्चे राष्ट्र गान में शामिल होंगे। 15 जनवरी के बाद पुनः बैठक की जाएगी जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विचार किया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद सफाई कराने का अनुरोध किया। भखरुआं मोड़ को पतंग से सजाया जाएगा झंडोत्तोलन के समय सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लगाना आवश्यक है। इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सीडीपीओ चिकित्सा प्रभारी डॉ शिव शंकर झा आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा अग्नि शाम पदाधिकारी केरला में शैक्षणिक संस्थानों के प्रधान एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।