मगध हेडलाइंस: विद्युत विभाग की मनमानी के खिलाफ़ ग्रामीणों ने औरंगाबाद ज़िले के सदर प्रखंड अंतर्गत फेसर स्थित पॉवर ग्रिड में ताला जड़ दिया और मौके पर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का भरसक प्रयास किया , लेकिन ग्रामीण घंटों तक एक नहीं सुने। ग्रामीणों का कहना हैं कि बगईयां फीडर में विद्युत आपूर्ति न के बराबर है। इस उमस भरे गर्मी में काफ़ी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। विद्युत कर्मियों द्वारा जनाबुझ कर विद्युत आपूर्ति बाधित किया जाता हैं। इनकी गतिविधियों से इलाके के लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में पंखा, लाईट, मोटर सहित अन्य विद्युत उपकरण बंद पड़े है। ग्रामीणों ने बताया कि मामले में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा शिकायतों की अनसुना किया जा रहा है, विद्युत ना आने से रात को मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है जिससे रात गुजारनी भारी पड़ जाती है। इससे बाध्य होकर आज विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में क़रीब सभी घरों में मीटर लगे हुए है लेकिन विभाग बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके बगईया में विद्युत की आपूर्ति ठीक ढंग से कराई जाए जिससे उन्हें कुछ थोड़ी राहत मिल सकें। ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत नहीं आने से रात में पढ़ाई नहीं हो पाती है। लाइट का इंतजार करते-करते रात बारह बज जाते है लेकिन लाइट नहीं आती। ज्याद परेशानी बच्चों को होती है। प्रशासन से उम्मीद करते है कि उनकी इस समस्या का समाधान जल्द होगा।
Related Articles
Check Also
Close
-
पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्याAugust 5, 2023
-
स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से हुई अवैध वसूली, वीडियो वायरलSeptember 7, 2023
-
आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथMay 21, 2023