– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। 500 ग्राम सोने की चोरी कर पश्चिम बंगाल से भागे दो आरोपी को ख़रीद – बिक्री के आरोप में क्राइम ब्रांच की टीम ने औरंगाबाद ज़िले के अंबा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के बभंडी गांव निवासी निरंजन कुमार वर्मा एवं रसलपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच कोलकाता एवं अंबा पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। जानकारी के अनुसार अभियुक्त निरंजन कुमार वर्मा पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित एक ज़ेवर दुकान में काम करता था और बीते दिनों वहां से 500 ग्राम सोना चोरी कर फरार हो गया था। घटना को लेकर ज़ेवर दुकान के मालिक ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की छानबीन में पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया। पूछ-ताछ में आरोपित ने चोरी की बात स्विकार किया है। उसने बताया कि चोरी की सोना गुड्डू कुमार से बेचा हैं। निरंजन अंबा में ज्वेलर्स का दुकान चलाता है जिससे ऐसा माना जा रहा है कि उसने चोरी की सोने दुकान में खपाया है। इस दौरान चोरी गई सोने की खरीद-बिक्री में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लागतार छापेमारी कर रही है।