
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । वज्रपात से 25 साल पहले हुई थी पिता की मौत, अब 29 वर्षीय बेटे की मौत से परिजनों पर टूटा दुःखों का पहाड़। दरअसल सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया रुस्तम गांव निवासी स्व. रामपति पाल के पुत्र उमाकांत कुमार की मौत वज्रपात की चपेट में आने से बीते दिन हो गई। दरअसल वह भेड़ चरा रहा था। इसी क्रम में तेज़ हवा और पानी के साथ आई वज्रपात से उसकी मौत हो गई। घटना पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले की है। जहां भेड़ चराने के दौरान यह हादसा हो गई । युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पर पहुंचे जिला पार्षद अनिल यादव, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह एवं वार्ड सदस्य संजय मिश्रा ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर , इस दुःख की घड़ी में ढाढस बंधाया और यथोचित सरकार से आर्थिक सहायता के लिए मदद का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार युवक बिहार-झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में घूम-घूमकर भेंड़ चराता था। युवक का पुरा परिवार उस पर आश्रित था। लेकीन इस हादसे से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। विदित हो कि 25 साल पहले युवक के पिता स्व. रामपति पाल की मौत भेड़ चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से हो गई थी। इस घटना से युवक की मां राधिका कुंवर, पत्नी सुशीला देवी, छोटा भाई धीरज पाल, 8 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं 5 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी की रो-रोकर बुरा हाल है। शोक व्यक्त करने वालों में पंचायत समिति सदस्य योगेश कुमार पाल, राजद नेता मुन्ना यादव, समाजसेवी देवकीनन्दन सिंह, लाला यादव, सुशील कुमार सहित अन्य शामिल हैं।