
औरंगाबाद। मौसम संबंधी जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस औरंगाबाद के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि ज़िले में 10 एवं 11 जनवरी को हल्के बारिश होने की संभावना है एवं आंशिक से मध्यम बादल छाए रहेंगे। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा। साथ ही तापमान में गिरावट भी होगा। वहीं दिनांक 7, 8, 9, 10, 12 जनवरी को अधिकतम तापमान 21, 23.6, 24.5, 25.5, 23 एवं न्यूनतम तापमान 9.5, 10.5, 12.5, 14, 12.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत नही मिलने वाली है। साथ ही ठंड का प्रकोप जारी रहने का पूर्वनाम हैैं। हालांकि, अगले तीन से चार दिन में मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार हैं। चेतावनी : अगले तीन दिन बाद चौथे दिन हल्के बारिश होने की संभावना हैं। किसान भाइयों सलाह दी जाती है कि गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए इंतजार करें जो सी.आर.आई. अवस्था (21-25 दिन) में हों। स्प्रे का काम मौसम साफ रहने पर करना चाहिए। साथ ही मौसम खराब होने पर किसी भी दवा का छिड़काव न करें। वहीं बारिश की स्थिति को देखते हुए जिनके धान के फसल की कटाई हो गई है और थ्रेसिंग या भण्डारण नही किए है वे अपने फसल को यथाशीघ्र सुरक्षित जगह पर भण्डारण करें। इसकेे अलावा पशुओं को बारिश मे भीगने न दे एवं ठड़ से पशुओं को बचाने के लिए गौशाला के उचित प्रबंधन करने एवं पशुओं के पीने का पानी ठंडा न हो ताजे पानी का प्रबन्ध करें। पहुओं को सूखे जगह पर एवं जुट के बोर से ढक कर रखना चाहिए। साथ ही पशुओं के लिए चारे के उचित प्रबंध करें। यह बारिश दलहनी फसलों के लिए भी लाभदायक होगा क्योंकि किसान भाई दलहन फसल मे सिंचाई नही करते है। लेकिन चना, मसूर एवं सब्जी वाले फसलों में जलजमाव होने पर जलनिकासी का उचित प्रबंध करें। मौसम खराब होने पर किसी भी प्रकार के दवा का छिड़काव नही करना चाहिए। एवं मौसम साफ होने पर ही दवा का छिड़काव करें।