
औरंगाबाद। रफीगंज थाना की पुलिस को सूचना मिली की कर्मा मसूद गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा हैं जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने 3.50 लीटर महुआ शराब के साथ संजय यादव को गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे थाना लाया गया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान में सूचना की उस गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति के घर से महुआ शराब बरामद की हैं। साथ ही उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। वहीं मामले में उस व्यक्ति के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।