
औरंगाबाद। बिहार में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदीगी की शुरुआत हो चुकी हैं। इसी सिलसिले में औरंगाबाद कोऑपरेटिव चेयरमैन संतोष कुमार सिंह ने कहा कि किसान धान की फसल को काटकर खलिहान में एकत्र करने में लगे हैं। किसानों की कोशिश है कि समय रहते पैक्स और व्यापार मंडल पर धान बेचकर फसल का उचित मूल्य प्राप्त करें। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना हमारी प्राथमिकता है। पूरे जिले में पैक्स पर धान अधिप्राप्ति की खरीदारी 15 नवंबर से शुरू है। कहा कि हमलोग को सीमित संसाधन में किसानों को सेवा करना हैं। सरकार से पूरे ज़िले में 2.5 लाख एमटी धान खरीदारी का लक्ष्य मिला हैं। जबकि एक अनुमान के मुताबिक पूरी ज़िले में लगभग 10 लाख एमटी उत्पादन होता है। लक्ष्य के मुताबिक ऐसे में हमलोग केवल 25 प्रतिशत धान ही खरीद पाएंगे। हालांकि इस बात को लेकर हमने जिलाधिकरी सौरभ जोरवाल से अनुरोध किया हैं कि खरीदारी का लक्ष्य बढ़ाया जाएं। ताकि उत्पादन के अनुकूल खरीदारी हो सकें। वहीं इसका लाभ किसानों को मिल सके। खरीदारी का लक्ष्य कम से कम 05 लाख एमटी की जाएं जिसकी मांग की गयी है। कहा कि बैंक के अध्यक्ष होने के नाते हमारी कोशिश रहेगी की पैक्स को समय पर पैसा मुहैया करायी जाएं। ताकि किसानों को ससमय भुगतान हो। वही उन्हें समर्थन मूल्य भी मिले। इस बार धान का समर्थन मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा दिया गया है अब 1940 रुपये प्रति क्विटल की दर पर खरीद होगी।