
औरंगाबाद। कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ लोगों को जम्होर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट करना इस कदर महंगा पड़ा की गिरफ्तार कर रविवार को वे सभी जेल भेज दिये गये जिनकी पहचान जीवन बिगाहा गांव निवासी विजेन्द्र पासवान के पुत्र चंदन पासवान, शत्रुधन पासवान के पुत्र सुनिल पासवान, स्व. वैध पासवान के पुत्र अंबिका पासवान, रामदेव पासवान के पुत्र उपेन्द्र पासवान एवं फेसर थाना अतर्गत पोखराहा गांव निवासी स्व. कपिल पासवान के पुत्र छोटू पासवान के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उस दिन सूचना मिली थी की मेले में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद में मारपीट हो रही जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने व शांत करने का प्रयास किया तो, ये सभी गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस से ही उलझ गएं। वहीं दुर्व्यवहार एवं मारपीट करना शुरू कर दिएं। इसके बाद इन सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पांचों को जेल भेज दिया गया।
3 Comments