विधिक जागरूकता अभियान के तहत प्रधानाध्यापकों के साथ सचिव की बैठक
औरंगाबाद। पैनइंडिया आउटरीच अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दिनांक 02-10-2021 को गांधी जयंती के अवसर पर शुरू किये गये अमृत महोत्सव जो दिनांक 14-11- 2021 तक चलेगा। आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा जिले जिले के महाविद्यालय के प्रधान्ध्याप्को के साथ बैठक की गयी। बैठक में शामिल प्रधानाध्यापको को सचिव ने यह निर्देश दिया की वे सभी अपने अपने विद्यालयो में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदान की गयी मुआवाजा की राशि। मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी के द्वारा मोटर दुर्घटना वाद संख्या 45/16 में मृतक आदिल शाह के पिता मो. असलम शाह निवासी ग्राम- खराटी थाना- रफीगंज औरंगाबाद को मो. 3 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। मृतक आदिल शाह की मृत्यु कार संख्या बी आर 02 एसी 2758 से धक्का लगने के कारण ग्राम नोनिया रफीगंज में हो गयी थी। मुआवाजा राशि से संबंधित मृतक के पिता को चेक प्रदान करते हुए जिला जज ने उनको बताया कि अधिक से अधिक पैसा को बैंक में जमा करायें जिससे कि परिवार की शिक्षा तथा भविष्य संवारने में उपयोग हो सके।