डी.के यादव
कोंच (गया) खेत में धान के फसल देखने गए किसान की एलटी तार के चपेट में आने से मौत हो गई। किसान की मौत के बाद परिवार के साथ गांव में कोहराम मचा है। परसावां पंचायत के घोरहा गांव निवासी फकीरा यादव के पुत्र प्रमोद यादव 46 वर्ष आज दोपहर बारह बजे खेत पर धान का खेत देखने गए। इस दौरान वह एलटी लाइन के टूटे तार की चपेट में आ गये। वह करंट लगने से अचेत हो गये। घटना के बाद काफी देर खेत में पड़े रहें जिस समय घटना घटी उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। तीन-चार घंटा बीत जाने के बाद ग्रामीण की नजर खेत में पड़े हुए प्रमोद यादव पर पड़ी। उसके बाद ग्रामीण के सहयोग से प्रमोद यादव को घर पर लाया गया।