
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । विद्युत पोल पर चढ़कर तार जोड़ने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक विद्युत मिस्त्री की मौत हो गई। जबकि एक युवक झुलस गया। मामला फेसर थाना क्षेत्र के दोषमा गांव की हैं। मृतक की पहचान गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के डीहुरी गांव निवासी सूर्यवंशी पासवान के पुत्र राजू कुमार पासवान के रूप में हुई है। वहीं ज़ख्मी युवक सुनील मृतक के गांव का है रहने वाला हैं। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजन मिथिलेश पासवान ने बताया कि पिछले कई साल से राजू विद्युत मिस्त्री का काम करता था। शनिवार को वह दोषमा गांव के समीप विद्युत तार जोड़ रहा था। कुछ मजदूरों ने तार को खींचकर सीधा किया। इसके बाद वह तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ गया। इस दौरान तार में कर्मियों ने विद्युत प्रवाह बंद करवा दिया गया था। लेकिन जैसे ही राजू पोल पर चढ़कर तार जोड़ने लगा तभी अचानक तार में विद्युत करेंट प्रवाहित होने लगा, जिसके चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मिस्त्री की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। हालांकि इस दौरान अन्य मजदूरों ने मिस्त्री को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। विद्युत मिस्त्री की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी , जिसके आलोक में सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक मिस्त्री की मौत हुई हैं, जबकि एक इलाजरत हैं। आवेदन मिलने पर संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी।