
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक 49 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ओबारा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी मोड़ के समीप की हैं। मृतक की पहचान पटना जिले के बिहटा निवासी सुनील सिंह के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सुनील सिंह ठेकेदार थे। उनके बच्चे झारखंड के डाल्टनगंज में रहकर पढ़ाई करते हैं, वे अक्सर इसी सिलसिले में बिहटा से डाल्टनगंज अपने बच्चों से मिलने जाया करते थे। बीते दिनों वे डाल्टेनगंज अपने बच्चों से मिलने गए हुए थे, आज दोपहर डाल्टेनगंज से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। तभी ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी मोड़ के समीप दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद सुनील सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पैकेट में रखें आधार कार्ड से हुई। वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना नगर थाना के पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं, जानकारी के मुताबिक मृतक के एक बेटी व दो बेटे है।