
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अवैध हथियार तस्करी मामले में फरार एक सप्लायर को नगर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया हैं। पकड़ा गया सप्लायर अरवल ज़िले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मझियावा गांव निवासी बैजू शर्मा हैं। मामला ओवर ब्रिज के समीप 08.10.23 की हैं जिसमें नगर थाना की पुलिस द्वारा एक कार से 700 अवैध कारतूस एवं दो मैगजीन बरामद किया गया था। इस दौरान मामले में एक तस्कर धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पूछ-ताछ के दौरान उसने बताया कि उक्त अवैध कारतूस एवं मैगजीन बैजू के पास से खरीदा था और डिलिवरी के लिए रांची ले जा रहा था। मामले में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के द्वारा छापेमारी की गई जिसमें बैजू को घर से पकड़ा गया। जानकारी देते हुऐ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि अवैध हथियार तस्करी मामले में फरार एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। यह पुर्व के कांड में वांछित अभियुक्त हैं जिसमें फरार चल रहा था। मामले में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।