
– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद ) दाउदनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की जान चली गईं. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.एन एच 139 के दाउदनगर-औरंगाबाद रोड में डीएवी जिनोरिया के पास शनिवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. इसकी पहचान दाउदनगर भखरुआं गया रोड स्थित सैनिक कालोनी निवासी अखिलेश गुप्ता के पुत्र 20 वर्षीय बलवीर कुमार ऊर्फ छोटू औरंगाबाद से स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा देकर लौट रहा था,तभी डीएवी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. उसे पुलिस ने उठाकर एक निजी हॉस्पिटल लाया. अस्पताल के निदेशक ने उसकी मौत की पुष्टि की. घटना की सूचना पाकर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा शनिवार की रात भखरुआं मोड़ पर एन एच 139 को जाम कर दिया गया है.जबकि,एन एच 120 के दाउदनगर- गया रोड में बुधन बिगहा के पास बाइक सवार को एक चारपहिया वाहन ने धक्का मार दिया, जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में दाउदनगर के पचकठवा निवासी 24 वर्षीय उपनिवेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि उनका साला देवदत्त कुमार उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. देवदत्त औरंगाबाद जिला के डबुरा गांव के निवासी बताए जाते हैं.दोनों घायलों की स्थिति गंभीर है और दोनों का इलाज संवाद भेजे जाने तक अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है।