मगध हेडलाइंस: अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए औरंगाबाद जिले के मदनपुर पुलिस ने तीन शातिर को भी दबोच लिया। बदमाशों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से दो बाइक बरामद किया गया है। ये 50 से अधिक बाइक चोरी कर, अवैध कार्यों में उपयोग के लिए बिक्री कर चुके हैं। दरअसल 17 अगस्त की देर शाम थाना क्षेत्र के खिरियावां मोड़ के पास एक बाइक सवार युवक को संदेह के आधार पर रोक कर आवश्यक पूछताछ की गई जिसमें बाइक चोरी का निकला। पकड़े गए युवक की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के रुनिया गांव निवासी रितेश कुमार के रुप में की गई है। इस दौरान उसने बताया कि उक्त बाइक नरारी कलां थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी रंजय कुमार से खरीदा है। मामले में पुलिस की टीम रंजय के घर पहुंची तो पता चला की, उक्त बाइक चोरी की हैं। इस दौरान यह भी पता चला कि उनका एक वाहन चोरी का गिरोह हैं। इसमें नरारी कलां खुर्द थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी गौतम कुमार , रविन्द्र कुमार , नीतीश कुमार एवं माली थाना क्षेत्र के जसोईया गांव निवासी ओमप्रकाश कुमार उर्फ भुरा द्वारा बाइक चोरी किया गया है और उसे बेच दिया गया था। अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, इसमें में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है । जबकि मुख्य सरगना एवं गिरोह के अन्य की तलाश की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के रुनिया गांव निवासी रितेश कुमार, नरारी कलां खुर्द थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी रंजय कुमार एवं रविंद्र कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि ये वाहन चोरी कर नंबर प्लेट और अन्य पार्टस बदल कर वाहनों को औने पौने दामों में बिक्री करते हैं। इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई अनूप कुमार सिंह, सिपाही लेखु कुमार, नीलम कुमारी, गृहरक्षक गणेश यादव एवं श्याम बहादुर कुमार शामिल थे।
Check Also
Close
-
सड़क किनारे युवक को बोलेरो ने मारी टक्कर, स्थिति गंभीरOctober 6, 2023
-
सांसद ने की एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपीलMarch 25, 2023
-
आसमान से बरसी आफत : चपेट में आने से एक युवक व दो किशोर की हुई मौतSeptember 17, 2023