मगध हेडलाइंस। जाति और धर्म से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करूंगा। मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता पर जनता ने जो विश्वास एवं भरोसा जताया है। उनका विश्वास टूटने नहीं दूंगा। यह जीत जनता की जीत है। यह बात औरंगाबाद सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने सदर प्रखंड के फेसर पंचायत अंतर्गत आलमपुर गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहीं। इस अवसर पर सांसद ने अनिल खाद बीज भंडार का उद्घाटन किया। मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं के प्रति सांसद ने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आपके वोट और दुआ की बदौलत सेवा करने का मुझे अवसर मिला है। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र के हर जटिल से जटिल मुद्दो को संसद के पटल पर रखें और समस्या का समाधान करें। इस अवसर पर जिला पार्षद शंकर यादव, राजद वरीय नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ई. सुबोध कुमार सिंह, ज़िला पार्षद अनिल यादव, ज़िला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, राजद वरीय नेता डॉ संजय यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, उप प्रमुख बादशाह यादव, राजद नेता अजय यादव, सरपंच प्रो. राम जन्म यादव, इंदल यादव, विकास यादव, संतोष यादव, राजू कुमार, राजेश कुमार, सुशील कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद र
हे।